अगर आप कम्प्यूटर चलातें है और आपको English टाईपिंग स्पीड बढ़ाना है तो आप सही वेबाइट पर आए हैं। मैं आज “Typing Speed Kaise Badhaye In Hindi” के बारे में कुछ अपने Tips बताऊँगा। जिसे आप इस्तेमाल करके अपनें टाईपिंग की तेजी को बढ़ा सकतें है।
English Typing Speed कैसे बढ़ाए।
अंग्रेजी टाईपिंग तेजी
बढ़ाने के “Typing Master” सॉफ्टवेयर आप अपने कंप्यूटर में डाऊनलोड करके
इंस्टाल कर लें। आपको English Typing आती है तो आप इस सॉफ्टवेयर
के शुरूवाती Task को करने की जरूरत नहीं है। इसके “Typing
Test” वाले विकल्प में जाए यहॉं पर Test Text सेलेक्ट करें Duration में ( कितना देर आप करना चाहते हों ) 2 मिनट, 5 मिनट आप चाहे जितना मिनट भी कर सकते हो।
उसके बाद Start Test बटन पर क्लिक करें। अब आपको English
पैराग्राफ दिखाई देंगें जिसे आप नीचें सेम टू सेम टाइप करोगे। दाऍं ओर
मिनट मोनिटर होगा। मिनट पूरा हो जाने के बाद टाईपिंग स्पीड कितना है Show कर देगा। इसे आप प्रति-दिन 2 मिनट, 5 मिनट जरूर अभ्याश करते रहें।
अब मैं आपको बीना सॉफ्टवेयर
के टाईपिंग स्पीड कैसे बढ़ाए ऐ बतानें वाला हूँ। जो तरिका बताना वाला हूँ उस तरिके
से मेरा टाईपिंग स्पीड भी काफी अच्छा हो गई है। कोई सा भी एक अंग्रेजी (English) पुस्तक लें और उस पुस्तक पर लिखें
शब्दों को MS Office Word पर टाईप करना शुरू करें। कम से कम
आप 1000 वर्ड लिखने का अभ्यास रोज प्रति दिन ईमानदारी से करें।
इस लेख पर बाताएँ गए
जानकारी मेरे स्वंय के अनुभव से हैं।
0 टिप्पणियां