अगर आपके पास ATM या Debit Card है, और आप इसकी मदद से Online Payment कैसे करें सीखना चाहते हैं। तो आप सही जगह पर आए हैं, मैं आपको आज यही बताऊँगा की किसी भी ATM या Debit Card से Online Payment कैसे करें। आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को पूरा पढ़ें क्यों कि Online Payment के समय सावधनी रखनी बहुत ही जरूरी है। इसलिए आप इसके “Online Payment Security Check कैसे करें” वाले पाइंट को जरूर पढ़ें।
ATM Card या Debit Card की जानकारी
ATM या Debit
Card के सामने कि ओर 12 अंक का Card Number होता है। जो चार-चार के जोड़े में होते हैं, उसी Card
Number के नीचे Debit Card कि VALID
UPTO date या Expire Date होती है। Expire
Date सामने वाला नम्बर महिना और बाद में वाला सन् होता है। इसके बाद
Card Holder ( कार्ड मालिक ) का
नाम होता है साथ यह कौन Debit Card है यह भी लिखा होता है। जैसे
कि – Master, Visa, Rupay आदि के होते हैं और एक Master
या visa debit card से आप इंटरनेशनल ट्रानजेक्शन
कर सकते है लेकिन Rupay debit card से भारत में और कुछ
प्रसिध्द वेबसाइटो पर ही इसका पर ही इसका इस्तेमा कर सकते हैं।
Debit Card कार्ड के
पिछे कि ओर काले रंग कि एक पट्टी होगी जिसे मेगनेटिक पट्टी भी कहा जाता हैं। उसक नीचे
कार्ड का CVV नंबर लिखा होगा। CVV नंबर
तीन अंको का होता होता है।
ATM Card या Debi Card से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते हैं
ATM Card से ऑनलाइन
पेमेंट करने लिए आपको चार चीजो की जानकारी होनी चाहिए है जिसमें आपका तीन चीजो की Detail
ऊपर दे चुका हुँ। Card Number, Card Holder Name, Card
Expire Date और CVV नंबर के अलावा आपको आपके बैंक
के खाते कि पंजीकृत मोबाईल नंबर की जरूरत है जिसमें आपके बैंक का OTP
आ सकें। यह सब चीजे होने के जाने के बाद ही
पेमेंट कर पाऐंगे। तो अब पेमेंट की प्रक्रिया शरू करते हैं।
जब आप कोई चीज/समान ऑनलाइन खरिदते है तब आप Check
Out के समय पेमेंट मेथड में Debit/ATM Card को सेलेक्ट करें। नया पेज खुलने पर आपके कार्ड की
जानकारी भरना है जो जानकारी आपको कहॉं-कहॉं मिलेगी वो पहले से आपको बता दिया हुँ तो
आप ध्यान से भर लें।
Step 1. 12 अंक
का Card Number डालें।
Step 2. Expire Date Me महिना और सन् भरें।
Step 3. CVV तीन अंक का नंबर डाले।
Step 4. कार्ड मालिक (Card Holder) का नाम डाले जैसा कार्ड पर लिखा है सेम-टू-सेम वैसे ही लिखें।
Step 5. अंत में Pay, Pay Now, Process
बटन पर क्लिक करें और आपके बैंक के पंजीकृत नंबर पर बैंक एक OTP
भेजेगा । उस OTP को भरे और OK करें और आपके सामने Successful Payment दिखाएगा। अब आपका ऑनलाइन पेमेंट Successful हो गया है आपके नंबर पर भी धन राशी कटन का SMS
आ गया होगा।
इन्हीं भी पढ़ें -
PC Laptop में Software कैसे Install करें - Computer
अपने Jio Phone में Ringtone (Song) कैसे Set करें – Lagaye
Online Payment करने के फायदे
इससे हमें उन वेबसाइटो
से समान खरिदना आसान होता है, जिसमें हमें Cash On Delivery या Pay
On Delivery कि सुविधा प्रदान नहीं होती है। जब Sale चल रही होती है तब ज्यादा डिस्काऊंट और कैशबैक भी मिल जाता है ऑनलाइन
पेमेंट करने से। तो ऐसे ही कुछ-कुछ फायदे मिल जाते हैं।
Online Payment Security Check कैसे करें
ऑलाइन पेमेंट करते समय
हमें कुछ विशेष बातों का ध्यान देना चाहिए।
- 1 आप उन्हीं वेबसाईटो या ऐप्प पर पेमेंट कर जो प्रसिध्द और जिस पर बहुत सारे लोग भरोसा करतें हैं।
- 2 नये नये वेबसाईटो या ऐप्प पर सोच समझ कर पेमेंट करें नहीं तो आपके कार्ड का Detail चोरी हो सकता है साथ बैंक अकाऊंट भी खाली हो सकता हैं।
- 3 अगर आप किसी वेबसाईट पर पेमेंट कर रहे है तो आपको उस Website के URL में https:// है या नहीं कहीं http:// है तो नहीं आप केवल https:// URL वाले वेबसाइट पर ही पेमेंट करें इस टाईप के साइट कभी Secure होते हैं।
- 4 ATM कार्ड को सेव करके न रखे उस वेबसाईट या ऐप्प
पर।
अगर आपको यहॉं पर कुछ
कमी या कहीं सुधार की जरूरत है तो आप हमें नीचे Comment के माध्यम से बता सकते हैं। और Technology,
Online Gyan सीखते रहने के लिए learngyan.in ब्लॉग
पर आते रहीऐगा आपका दिन शुभ रहें।
0 टिप्पणियां