Uidai होता क्या है। ऐ क्यों जरूरी है हर एक भारतीय के लिए, इसका पूरा नाम क्या होता है। तो दोस्तो आज मैं इसके बारें में आपको पूरी जानकारी दूंगा जिसे जानकार आप संतुस्ट हो सके। इसके लिए आप एक शांत वातावरण में बैठ जाए और इस लेख को पूरा पढ़े।
Uidai का क्या मतलब है।
इसका पूरा नाम,
या कहूँ तो Full
Form होता है – Unique
Indentification Authority Of India जिसे
हिंदी में भारतीय कि विशिष्ट पहचान् प्राधिकरण भी कह सकतें है । Uidai
को
हमारा Unique
Indentification करने का Authority
मिला
है इसका काम है कि वो हमें आधार नंबर व आधार कार्ड बना कर दें।
Uidai के वेबसाईट का इस्तेमाल कैसे करें।
आप इसके वेबसाईट से आप क्या क्या लाभ उटा
सकते है इसके बारे में थोड़ा जान लेते है। आप गूगल में जाकर Uidai
लिखकर सर्च करें। शुरू का लिंक हि ऑफिसल लिंक है Unique Indentification Authority Of India का
नहीं तो आप सामने दिख रहे लिंक को कापी करके गूगल में पेस्ट कर सर्च कर सकते है- https://uidai.gov.in/
uidai.gov.in साईट में दि जानें वाली Service के बारे में जानते हैं। जैसे
कि आप अपने आधार कार्ड का VID जनरेट
कर सकते हो या आधार कार्ड के पंजीकृत मोबाईल नंबर के अंतिम तीन अंक देख सकते हो जिससे
आपको पता चलेगा कि आधार में कौन सा नंबर पंजीकृत है। पंजीकृत मोबाइल नंबर को Verify भी कर सकते हो। बाकी दि जाने
वाली Service कि
लिस्ट आप नीचे देख सकते हो।
इन्हें भी पढ़ें -
Keyboard symbols name & Krutidev code shortcut key
PC Laptop में Software कैसे Install करें - Computer
uidai.gov.in में दि जाने वाली Service
Check Aadhaar Update Status
Aadhaar Update History
Verify an Aadhaar Number
Lock/Unlock Biometrics
Check Aadhaar PVC Card Status
Download Aadhaar
Book an Appointment
Order Aadhaar Reprint
Order Aadhaar PVC Card
Locate an Enrolment Center
आशा है कि यह जानकरी आपको पसंद आई होगी। ऐसे
हि जानकरी और ऑनलाइन जानकारी पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिऐगा। Uidai क्यार है या क्याब होता है – इसका पूरा नाम क्या है लेख पढ़ने
के लिए आपका धन्यवाद।
1 टिप्पणियां
इस टिप्पणी को लेखक ने हटा दिया है.
जवाब देंहटाएं