नमस्कार मित्रों अगर आप Laptop या Computer चलाते हैं तो आपको कभी न कभी कम्प्यूटर में Screenshot लेनें कि जरूरत पढ़ी होगी। लेकिन आपको पता नहीं है कि Computer Me Screenshot kaise le तो आपको परेशान होने जरूरत नहीं है आज के इस लेख में मैं आपको एक नहीं बल्की चार ऐसे तरिके बताऊँगा जिससे आप बड़ी आसानी से कम्प्यूटर में Screenshot ले सकते हैं। एक बात और Technology Tips के बारे जानने के लिए आप learngyan.in ब्लॉग की बाकी के Post/ लेख पढ़ सकते है।
1. (Print Screen बटन से Screenshot ले PC में ) –
अगर आपने अपना PC बंद रखा है तो उसे चालू कर लें। कम्प्यूटर या लेपटोप के
कि-बोर्ड में Print Screen का बटन दिख
रहा होगा उसे प्रेस करें जिससे आपके Desktop का
स्क्रीन कॉपी हो जाता है। अब उसे पेंट में जाकर ctrl + v दबाकर
पेस्ट करें।
इसे सेव करनें के
लिए File
पर जाए Save as में Picture का Format चुनें
एक अब पोप विंडो खुलेगी उसमें सेव लोकेसन और फाइल का नाम दें और सेव कर लें।
2. ( विंडो बटन और Print Screen बटन ) –
इस वाले तरिके से भी आप अपने कम्प्यूटर के Desktop का Full Screenshot ले सकते हो । बस आपको विंडो बटन के साथ Print Screen का बटन दबाना होगा इससे हल्का सा स्क्रीन का Brightness कम होगा और फिर से नार्मल हो जाएगा।
अब सेव हुऐ Screenshot को Find कैसे
करें उसके लिए आप This PC/ My Computer पर
जाए Picture पर क्लिक करें Screenshot का फाइल बना होगा उसी में आपका Screenshot Picture भी
होगा।
3. (Shortcut Key से)
इस मेथड से आप Shortcut Key कि मदद से Screenshot ले सकते है वो भी जितना आप चाहे उतना क्षेत्र ड्रेग करके ले सकते है। Pc / Laptop के कि-बोर्ड में win + shift + s बाए तो आपके सामने कुछ इस प्रकार नजर आऐगा आपका माउस करसल प्लस के समान दिखा दे रहा होगा उपर में कुछ Option होंगे जिसमें Fullscreen Snip, Window Ship , Freefrom Snip और Rectangular Ship होता है जिसमें बस क्लिक एंड ड्रेग करना है और छोड़ देना
छोड़ देने के बाद Snip & Sketch का विंडो खुलेगा Screenshot में कुछ और ईडिट करना है तो कर सकते हो फिर सेव कर लेना।
Note:- ऐ वाला मेथल 3 को
मैंने विंडोल 10 में किया हूँ तो विंडोल 7 में काम करेगा कि नहीं वो नहीं पता।
4. Snipping Tool
अपने विंडो में Snipping Tool को सर्च करना है इसके लिए सर्च पर जाए और Snipping Tool लिखकर इंटर कर दे Snipping Tool नजर आने पर उस पर क्लिक करें। इसमें भी आप अपने चयन किए हूए क्षेत्र को क्लिक एंड ड्रेग करके Screenshot ले सकते हैं।
इसके लिए Snipping Tool के विंडो में New पर
क्लिक करें। क्लिक एंड ड्रेग करें और छोड़ दे, छोड़
देने के बाद दुसरा विंडो खुलेगा जिसमें Screenshot होगा
उस आप सेव कर लें।
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको काफी काम आएगी। ऐसे ही कम्प्यूटर और टेकनॉलोजी ज्ञान प्राप्त करने के लिए learngyan.in पर फिर आऐगा। लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
2 टिप्पणियां
बहुत ही अच्छा ब्लॉग है दोस्त आपका मुझे पसंद आया sacred-sound-healing-system
जवाब देंहटाएंआपका धन्यवाद
जवाब देंहटाएं