आज मैं आपको बहुत ही सरल तरिके से किसी भी कम्प्यूटर Laptop Me Software Kaise Install Kare बड़ी आसानी से इंस्टाल या स्थापित करना बताऊँगा।
इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप अवश्य सोफ्टवेयर इंस्टाल करने का अभ्यास करें ताकि आप अच्छे से सिख जाए।
Installation Jankari
हर एक कम्प्यूटर User को इतना तो पता होना चाहिए कि Application को कैसे कम्प्यूटर में इंस्टाल किया जाता। ऐ काम सिख जाते है तो आपको किसी को बोलना नहीं पड़ेगा कि आप इसे मेरे PC में ऐ वाला सॉफ्टवेयर स्थापित कर दो।
तो अब सिख ही लेते हैं, आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को फोलो करते रहें। मैं आपको Example के लिए Flux नाम का Application को स्थापित करके बताऊँगा। एक बात का ध्यान रखे कि सॉफ्टवेयर Icon के सामने Application लिखा हो Type के अंदर।
Computer Me Application Install Kaise Kare
Step1. उस फोल्डर
में जाए जहाँ पर आपका सॉफ्टवेयर या एप्पलिकेसन है। उस सॉफ्टवेयर पर एक बार लेफ्ट
क्लिक करें।Step 2. अब आप राईट किक्ल करें, आपके सामने बहुत सारे Option दिखेगा। यहाँ पर Run as administrator पर जाए।
Step 3. अगर आपका Computer / Laptop कुछ परमिसन मांगता है तो आप Yes कर दें। Yes कर देने के बाद आगे का Process होगा।
Step 4. Licence agreement पर Check करें Accept पर क्किल करें।
Step 5. कुछ-कुछ सॉफ्टवेयर में ज्यादा Step होते है आप घबराए नहीं आप हाँ करते जाए।
Step 6. अगर आपका Setup File सॉफ्टवेयर इंस्टाल करना है तो आपको अपने PC में इंटरनेट को जोडना होगा तभी आपका Setup File डाऊनलोड हो कर Install होगा आपको कुछ देर वेट करने के बाद Software Install हो जाएगा।
Step 7. आपके सामने Successfully Install लिखा दिखेगा, आप Ok / Done करें।
Step 8. आप अपने कम्प्यूटर या लेपटोप को दुबारा बंद करके चालू करें अर्थात Restart / Reboot करना है। ऐसा करना जरूरी है ऐसा करने से वह एप्पलिकेसन अच्छे से वर्क करेंगा।
इन्हें भी पढ़े:-
Software Install करते समय सावधानी क्या क्या सावधानी रखे:-
1. इंस्टाल होने की प्रक्रिया के समय बीच में Cancel न करें। भेले पूरा इंस्टाल हो जाने के बाद Uninstall करें।
2. आप सब्र बनाए रखे क्योंकि कंम्प्यूटर में Application Install होने में ज्यादा समय लगता है।
3. इंस्टाल प्रक्रिया के द्वरान System को बंद न करें।
4. Antivirus बंद है तो आप उसे ऑन कर लें।
5. आपके System के अनुसार ही Application स्थापित होगा।
Example:-
32 Bit वाले सिस्टम में 64 Bit वाला Application version काम नहीं करेगा और हाँ Window कौन सा है उस पर भी डिफेंड करता है।सिस्टम की प्रोपर्टी चेक कर लें और उस version का सोफ्टवेयर डाऊनलोड करके स्थापित करें।
आशा करता हूँ कि आपने अभी तक कम्प्यूटर या लेपटोप में Application को कैसे स्थापित किया जाता है और स्थापित करने के द्वरान क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए ऐ सब सीख लिया हो।
अगर इस लेख PC Laptop Me Software Kaise Install Kare में कोई कमी या सुधार की जरूरत है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बताए उसे मैं अपडेट कर दूँगा।
ऐसे ही कम्प्यूटर जानकारी सिखते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहना। लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
0 टिप्पणियां