Jio Phone Me Ringtone Kaise Set Kare - नमस्कार दोस्तो आज हम एक ऐसे Feature Phone के बारे में बात करेंगे जो 4GB सपोर्ट करता है। जी हाँ, भारत का सबसे लोक प्रिय कि-पेड फोन JIO Phone का ही मैं बात कर रहा हूँ। इस फोन में आप किस प्रकार से रिंगटोन गाना अपने मन पंसद का सेट कर सकतें हैं मतलब की जब आपके फोन में किसी का Call आता है तब जो बजने वाला म्यूजिक या गाना को कैसे चेंज करें जियो फोन में।
तोड़ी Jio Phone के बारे में और जानकारी जान लेते हैं। यह कि-पेड़
फोन टेलिकॉम कंपनी रिलायंस Jio का प्रोडक्ट हैं इस फोन का बड़ा भाई Jio Phone 2 भी मार्केट में अवेल्यूबल है। इन दोनों में कोई अंतर नहीं
हैं सिवाए 2 सिम स्लोट और बड़े साईज के साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम भी सेम है जो Kios ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस है।
इसकी किमत की बात करें तो ए लगभग आपको 1500+ से 2500 के बीच में आपको ए फोन मिल जाए किमत तो वैसे आपके क्षेत्र और दुकान पर भी डिफेंड करता है। इसके किमत पर बीच-बीच में Jio Offer भी आते हैं।तो अब सिख लेते हैं कि जियो फोन में रिंगटोन कैसे सेट करें । आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को स्टेप बाई स्टेप फोलो करें।
Steps को ध्यान से पढ़े -
Step 1:- सबसे पहले आप अपना मोबाईल चालू करें लें अगर मोबाईल बंद है तो, और बताए अनुसार स्टेप करते जाए।सेंटर बटन को दबा कर या माईक का आईकन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके मेनू पर जाए। अब जियो मेनू बार में Music या संगित एप्प खोजे, संगित एप्प मिल जाने के बाद उसे खोले/Open करें।
Step 2:- आपका मन पसंदीदा गाने को सर्च करें। मन पसंदीदा गाना/म्यूजिक मिल जाने के बाद उसे फ्ले/ Play करके एक बार देख लें। आपके दाए/Right ओर Options का दिख रहा होगा Options पर जाने के लिए Jio बटन पर क्लिक करें। अब बहुत सारे ऑपसन खुल जाएगा, यहाँ पर नीचे जाए।
Step 3:- Save as ringtone मिलने के बाद Ok कर दें।
Step 4:- आगे Save as default rintone को सेलेक्ट करें
सेलेक्ट करने के लिए Ok करें कर लेने के बाद Jio बटन दबाकर सेव करें। अब आपका पसंदीदा गाना रिंगटोंग
में सफलता पूर्वक सेट या डाल गया है।
Step 5:- अब आप
दुसरे फोन से कॉल करके चेक कर सकते हैं। अगर कोई समस्या आती है तो मैं आपको फोन
का Restart
(मोबाईल का बंद करके फिर चालू करना) करनी की सलाह दूँगा क्योकि जियो फोन कभी-कभी
हेंग भी होता है।
इन्हें भी पढ़ें -
- Keyboard symbols name & Krutidev code shortcut key ( in Hindi)
- Redmi 8A Dual 3GB 32GB Review, Features And Price In India Amazon (In Hindi)
- जिओ पोस प्लस और जिओ पोस लाइट, दोनों में किस्मे ज्यादा फायदा होता है
- Laptop में Software कैसे Install करें - PC/Computer
आशा करता हूँ कि अब आप सिख
चूके होंगे जियो फोन में रिंगटोन कैसे सेट करें। अगर आपके मन में इस ( Jio Phone में Ringtone कैसे Set करें – गाना सेट कैसे करें ) लेख से रिलेटेड कोई सवाल है तो हमें आप नीचे कमेंट बोक्स में बे झिझक बता
सकते हैं और हाँ यह
Knowledge कैसा लगा आपको ए भी बताना। ऐसे जानकारी पढ़ते
रहने के लिए www.learngyan.in पर आते रहना। लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्वाद, आपका दिन शुभ रहे।
0 टिप्पणियां